उत्तर प्रदेशलखनऊ

300 के नीचे आया लखनऊ में संक्रमितों का आंकड़ा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी में करीब तीन हफ्ते से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार गिर रहा है। इससे स्वास्थ्य विभाग काफी राहत महसूस कर रहा है। मंगलवार को करीब दो महीने बाद एक दिन में मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 300 के नीचे रही है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में 270 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं कोरोना वायरस ने नौ मरीजों की जान ले ली है। कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम होने लगे हैं, लेकिन मौतों में खास कमी नहीं आने से। विभाग के सामने अब भी चुनौतियां कठिन हैं। मंगलवार को विभिन्न अस्पतालों व होम आइसोलेशन से 494 मरीजों को संक्रमण मुक्त घोषित किया गया। सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 6735 लोगों के नमूने जांच को लिए गए।

गोमतीनगर अब भी संक्रमण में टॉप पर

पिछले कई हफ्तों से गोमती नगर राजधानी में टॉप पर बना हुआ है। यहां सबसे ज्यादा मरीज पाए जा रहे हैं। मंगलवार को गोमतीनगर में 32, इंदिरा नगर 26, आलमबाग व मड़ियांव में 11-11, रायबरेली रोड 22, अलीगंज 14, चैक 23, तालकटोरा 14, कैन्ट 16, हसनगंज 10, हजरतगंज में 14 पॉजिटिव रोगी पाए गए।

121 मरीजों को कोविड हॉस्पिटल का आवंटन

कोविड प्रोटोकाल के तहत स्वास्थ्य विभाग ने कुल 121 रोगियों को कोविड अस्पताल का आवंटन किया, जिसमें से देर शाम तक 71 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 49 रोगियों द्वारा होम आइसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया।

कुल होम आइसोलेशन रोगियों की संख्या -.42867

होम आइसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -39887

सक्रिय होम आइसोलेशन रोगी -2980

कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 2785 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। कोविड-19 कंट्रोल रूम के हेलो डॉक्टर सेवा में 167 मरीजों ने परामर्श लिया। कोविड के लिए हेलो डॉक्टर सेवा 0522-3515700 नंबर पर दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button