यूपी के इस जिले में बनेगा 70 मीटर फोर लेन फ्लाईओवर
स्वतंत्रदेश ,लखनऊअब इकाना स्टेडियम में मैच के बाद भीड़ से शहीद पथ जाम नहीं होगा और न ही त्योहारों में प्लासियो, लुलु माल घूमने वालों के कारण एयरपोर्ट व मेदांता जाने वालों को परेशानी उठानी पड़ेगी। क्योंकि शहीद पथ पर लोक निर्माण विभाग 70 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनवाने जा रहा है।चार लेन का फ्लाईओवर मेदांता अस्पताल के पास से शुरू होगा और दूसरी ओर निलमथा जाने वाली रोड तक जाएगा। अमूमन लोग स्टेडियम, माल, मेदांता अस्पताल जब आते हैं तो सर्विस लेन पर उतरने के बाद यू टर्न होकर शहीद पथ पर चढ़ना पड़ता है।
अब शहीद पथ पर चढ़ने के दो विकल्प होंगे। पहला वह अंडर पास का प्रयोग कर सकेंगे और दूसरा फ्लाईओवर का।यही नहीं, इससे शहीद पथ पर चलने वाले 25 हजार वाहनों का लोड भी विभाजित होगा। वर्तमान में अंडर पास पर लंबा जाम लग जाता है और वीआइपी मूवमेंट भी प्रभावित होता है। लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने बताया कि शहीद पथ पर प्रस्तावित चार लेन फ्लाईओवर के जरिए लोग दाएं व बाएं आ जा सकेंगे।इसकी डिजाइन व प्रस्ताव बनाकर शासन को अप्रूवल के लिए भेज दिया गया है। इसके निर्माण में करीब ढाई करोड़ खर्च होंगे। इसके बनने से निलमथा व छावनी का एक बड़ा क्षेत्र भी सीधे शहीद पथ से जुड़ जाएगा। इसी तरह भविष्य में लखनऊ विकास प्राधिकरण एक फ्लाईओवर जी 20 रोड से शालीमार वन वर्ल्ड की ओर बनाएगा।गोमती नदी के किनारे व इकाना स्टेडियम से पहले बने ग्रीन कारिडोर के चौथे फेज में इसे बनाया जाएगा। इसके बाद लोग आसानी से आउटर रिंग रोड से जुड़ सकेंगे। कुल मिलाकर शहीद पथ पर दो फ्लाईओवर आगामी दो से तीन साल में बनने जा रहे हैं। भारी व हल्के वाहन शहर के बाहर ही बाहर आउटर रिंग रोड निकल सकेंगे।