उत्तर प्रदेशलखनऊ

विधानमंडल के बजट सत्र में आज विधानसभा में होगी बजट पर चर्चा

स्वतंत्रदेश, लखनऊ:उत्तर प्रदेश के विधानमंडल के बजट सत्र में शुक्रवार को विधानसभा में आज बजट पर चर्चा होगी। योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था।

UP Vidnanmandal Budget Session 2022: विधानसभा के मंडप

विधानसभा के मंडप में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा होगी। इसमें भाजपा के मंत्रियों के साथ नेता विरोधी दल अखिलेश यादव तथा अन्य दलों के नेता भी अपना मत रखेंगे। सदन की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने की संभावना है। विधानसभा के बजट सत्र में आज भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 6,15,518.97 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बजट में 39,181.1 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं। अपने दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में ही लोक कल्याण संकल्प पत्र के तीन-चौथाई वादों को अमली जामा पहनाने का इंतजाम कर योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प को सिद्ध करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं।

Related Articles

Back to top button