उत्तर प्रदेशलखनऊ
नूरपुर रेस्ट एरिया पर दर्दनाक हादसा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हुआ है। गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर मारुति वैन पलट गई। इससे कार में आग लग गई। इस हादसे में एक महिला-पुरुष की जलकर मौत हो गई है। चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर है। फायर फाइटर्स ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है।
यह हादसा मसूरी थाना क्षेत्र में नूरपुर रेस्ट एरिया के नजदीक हुआ है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, एक मारुति वैन मेरठ से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी। अचानक वह अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। कार में कुछ छह लोग सवार बताए गए, जो जख्मी हो गए। इसमें एक महिला-पुरुष बेहोश हो गए। इसी दौरान कार में आग लग गई। महिला-पुरुष बाहर नहीं निकल पाए। उनकी जलकर मौत हो गई।