ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के अधिकारियों को सख्त निर्देश
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विद्युत व्यवस्था में सुधार व उपभोक्ताओं की विभिन्न शिकायतों, समस्याओं के निराकरण के लिए डिस्काम के सभी प्रबंध निदेशकों ने जनसुनवाई की। संभव पोर्टल के तहत उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में बिलिंग, मीटर खराब, विद्युत आपूर्ति, लो-वोल्टेज, ज्यादा बिल आने व कनेक्शन आदि से संबंधित शिकायतें सुनी गई।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश में विद्युत की सुचारू व्यवस्था एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण व संतोषजनक निस्तारण के लिए संभव पोर्टल के तहत जनसुनवाई निरंतर चलती रहेगी। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि संभव पोर्टल पर हर सोमवार को जिलास्तर पर अधिशासी अभियंता सुबह 10 से 12 तक व सर्किल स्तर पर अधीक्षण अभियन्ता अपराह्न तीन से पांच बजे तक जनसुनवाई करेंगे।