उत्तर प्रदेशराज्य

UP विधानसभा का बजट सत्र आज से

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। योगी सरकार 2.0 का यह पहला बजट सत्र है। 6 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में सरकार 26 मई को अपना बड़ा बजट पेश करेगी। यह बजट 6.5 लाख करोड़ का होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी।सुबह 11 बजे विधानसभा मंडप में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण शुरू होगा। अपने अभिभाषण में वह राज्य सरकार के कामकाज का विवरण देंगी। इसके बाद दोनों सदनों में अभिभाषण पढ़कर सुनाया जाएगा। फिर राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर पेश किए जाने वाले धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सोमवार को विधानमंडल में राज्यपाल का अभिभाषण होना है।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सोमवार को विधानमंडल में राज्यपाल का अभिभाषण होना है।

हंगामेदार होगा सत्र का पहला दिन
18वीं विधानसभा का यह पहला सत्र हंगामेदार होने की संभावना है। कारण यह कि महंगाई और कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर सपा और अन्य विपक्षी दल पहले से ही सरकार पर हमलावर हैं। अब ये दल सदन में भी इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेंगे।

Related Articles

Back to top button