उत्तर प्रदेशराज्य

बुद्ध की नगरी से मिलेगी सौगात

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के और बेहतर होने की उम्मीद जगी है। यूपी में 30 जुलाई को 9 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर जिले से मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ से कार्यक्रम की मौखिक सहमति मिलने के बाद सिद्धार्थनगर जिले के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ एक दो दिन में सिद्धार्थनगर जिले के दौरे पर जाएंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे।

               30 जुलाई को PM मोदी सिद्धार्थ नगर से UP के 9 नए मेडिकल कॉलेज का करेंगे शुभारंभ

वर्ष 2018 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ावा देने के लिए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था। उन्होंने तीन वर्ष के भीतर OPD के साथ MBBS की पढ़ाई शुरू कराने की घोषणा भी की थी।

आठ और मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली होगा उद्घाटन
30 जुलाई को सिद्धार्थ नगर जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के अन्य नए मेडिकल कॉलेजों का भी वर्चुअल उद्घाटन कर सकते हैं। इन नए कॉलेजों में देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button