उत्तर प्रदेशलखनऊ

 CM की बड़ी बैठक आज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:योगी सरकार सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने की तैयारी में है। इसके लिए CM योगी बुधवार को एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। इसमें करीब 12 विभागों के सीनियर अधिकारी पूरे यूपी के लिए कार्ययोजना तैयार करेंगे। सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ी योजना तैयार की जाएगी।

 80 फीसदी घायलों की इलाज नहीं मिलने से होती है मौत

जल्द शुरू होने जा रहे पूरे प्रदेश के लिए इस बड़े अभियान की कार्ययोजना पर मंथन के लिए बैठक हो रही है। इसमें कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ सर्किल स्तर तक के पुलिस अधिकारियों, डिप्टी कलेक्टरों, नगर आयुक्तों, नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों की भी वर्चुअल मौजूदगी होगी।यूपी में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई विभागों को साथ लेकर बड़ा अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। बैठक में अधिकारी सीएम के सामने अपने-अपने प्रस्ताव रखेंगे। कुछ दिन पहले ही सीएम योगी ने कहा था कि सड़क सुरक्षा के विभिन्न घटकों जैसे रोड इंजीनियरिंग, प्रवर्तन कार्य, ट्रॉमा केयर और जन जागरूकता के संबंध में विशेष प्रयास की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button