डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले…
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद प्रांगण में चल रहे सर्वे के तीसरे दिन वहां पर शिवलिंग मिलने के बाद वाराणसी कोर्ट ने उस स्थान को सील कराने के साथ ही वहां पर केन्द्रीय पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया। ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने की सूचना पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा जल शक्ति मंत्री के साथ ही विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की सर्वे में शिवलिंग प्राप्त होने की सूचना से शिव भक्त होने के नाते मैं बहुत खुश हूं। सदियों से जो नंदी बाबा की प्रतीक्षा थी कि कब भोलेनाथ मिलें और कब मैं उनके दर्शन करूं, वो सर्वे में शिवलिंग मिलने से सब स्पष्टता हो गई है। इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी मस्जिद में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है। यह मेरे साथ ही विश्व के सभी शिव अनुयायियों के लिए खुशखबरी है। सच्चाई सामने आ गई है। हम मामले में अदालत के आदेशों का स्वागत और पालन करेंगे।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिला है तो वहां पर कोर्ट ने सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए है। वहां पर शिवलिंग मिलने पर सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। यह तो लोगों की आस्था से जुड़ा विषय है। उन्होंने एआइएमआइएम के मुखिया ओवैसी के बयान के बारे में कहा कि ओवैसी का बयान सुर्खियां बटोरने के लिए है। वहां पर हम कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि साबित हो गया है। जिसका ना आदि है, ना अंत है, भगवान शिव की महिमा अनंत है।