उत्तर प्रदेशराज्य

28 जिलों से जवाब तलब, बेसिक शिक्षा के निर्देश

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में नए बच्चों का नामांकन कराने में कई जिले पिछड़ गए हैं। इनमें सबसे पीछे महोबा है, यहां 56.52 प्रतिशत ही लक्ष्य पूरा हुआ है। अन्य पिछड़े जिलों में दूसरे से नौवें नंबर तक क्रमश: गोरखपुर, आगरा, बागपत, सोनभद्र, ललितपुर, औरैया, मथुरा व मैनपुरी जिले ऐसे हैं जहां नामांकन 75 फीसदी तक नहीं हो सका है।

लखनऊ, कानपुर जैसे फिसड्डी 28 जिलों से जवाब तलब

लखनऊ, कानपुर समेत कई प्रमुख जिलों में भी 90 फीसदी से कम नामांकन हुआ है। शासन स्तर पर नामांकनों की  समीक्षा के बाद बेसिक शिक्षा निदेशक ने फिसड्डी 28 जिलों से जवाब-तलब किया है।

अब जुलाई में लक्ष्य पूरा करने की कोशिश
शासन व बेसिक शिक्षा विभाग ने समीक्षा कर जब तक इन जिलों को बकाया लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए, तब तक गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गईं। अधिकारियों के अनुसार एक-दो दिन के समय में कुछ जिलों ने अपने यहां नामांकन बढ़ाया भी है, लेकिन ज्यादातर जिलों की स्थिति ठीक नहीं हुई। ऐसे में अब जुलाई में स्कूल खुलने पर लक्ष्य पूरा करने की कोशिश होगी।

Related Articles

Back to top button