उत्तर प्रदेशराज्य
बलरामपुर अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी आज से होगी शुरू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ का बलरामपुर अस्पताल माइक्रोबायोलॉजी लैब की शुरुआत करने वाला प्रदेश का पहला जिला अस्पताल होगा। नई लैब के संचालित होने से अब अस्पताल में सभी तरह की जांच करने की सुविधा उपलब्ध होगी। यहां आने वाले मरीजो को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज या अन्य किसी संस्थान पर निर्भर नही रहना पड़ेगा।

इसके अलावा बलरामपुर अस्पताल में ड्रग रेसिस्टेंट टीबी के मरीजों के लिए 5 बेड के आइसोलेशन वार्ड की भी शुरुआत हो रही है। सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार को इसकी औपचारिक शुरुआत करने जा रहे है। इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी 150 टीबी रोगियों को गोद लेकर इन मरीजों को पोषण सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।