थर्ड डिग्री देने में बड़ा एक्शन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ के महानगर कोतवाली की मेट्रो चौकी में बुधवार को चोरी के आरोपी अरुण निषाद को थर्ड डिग्री देने के मामले में चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय व सिपाही को हटा दिया गया। वहीं, बदमाशी करने वाले 40-50 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दरोगा और सिपाही से हुई थी अभद्रता
इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि मेट्रो अपार्टमेंट निवासी बलवीर सहाय की तहरीर पर अरुण निषाद नाम के शख्स को पूछताछ के लिए लाया गया था। चौकी में उसके बेहोश होने पर अरुण के परिजनों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर चौकी में तोड़फोड़ की थी। इस दौरान महिलाओं और कुछ युवकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। वहीं, महिलाओं ने चप्पल तक मारने के लिए निकाल ली थी। साथ ही दरोगा सुधाकर पांडेय और सिपाही से अरुण के परिवार ने अभद्रता करते हुए मोबाइल फोन छीन लिया था। इससे जुड़ी फुटेज भी मिली है।
दूसरी तरफ चौकी में बेहोश हुए अरुण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत पहले से बेहतर है। परिजनों के आरोपों को देखते हुए पूरे मामले की जांच एसीपी महानगर कर रहे हैं।