उत्तर प्रदेशराज्य

पावर कारपोरेशन ने जारी की जरूरी सूचना

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में ठगों का कोई गिरोह सक्रिय हो गया है। यह गिरोह बिजली उपभोक्ताओं को दस अंकों के अलग-अलग मोबाइल नंबरों से मैसेज भेज रहा है। इसमें कनेक्शन काटने की चेतावनी देकर काल बैक करने पर उपभोक्ताओं की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जाता है। ऐसे अज्ञात लोगों के खिलाफ बिजली कंपनियों द्वारा मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। साथ ही उपभोक्ताओं के लिए सलाह भी दी गई है कि वह ऐसे एसएमएस पर ध्यान न दें।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से सूचना जारी की गई कि कुछ तत्वों द्वारा निजी मोबाइल नंबरों से बिजली उपभोक्ताओं को भ्रामक सूचनाएं भेजने की जानकारी मिली है।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से सूचना जारी की गई कि कुछ तत्वों द्वारा निजी मोबाइल नंबरों से भ्रामक सूचनाएं भेजने की जानकारी मिली है। विभाग द्वारा केवल यूपीपीसीएलटी और यूपीपीसीएलए हैडर से ही बिल भुगतान और बिजली आपूर्ति से संबंधित सूचना उपभोक्ताओं को भेजी जाती है। किसी अन्य हेडर से आने वाले एसएमएस पर ध्यान न दें और न ही कोई लिंक खोलें।

Related Articles

Back to top button