उत्तर प्रदेशराज्य
आजम खान के फैसले पर जताई नाराजगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खां की जमानत के मामले पर फैसला न देने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा 137 दिन से एक मामले में हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। यह न्यायिक प्रक्रिया का मजाक है। अगर हाई कोर्ट जल्दी सुनवाई नहीं करता है, फैसला नहीं सुनाता है, तो हम इस पर सुनवाई करेंगे। इस टिप्पणी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान की सुनवाई बुधवार तक टाल दी।
बीते सोमवार को आजम खान के मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। सुनवाई के लिए केस आने से पहले ही कोर्ट की कार्यवाही का समय खत्म हो गया था। आजम खान का केस सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बीआर गवई की डबल बेंच के सामने सूचीबद्ध था। मगर, जब तक आजम खान के केस की सुनवाई का समय आता, तब तक बेंच के उठने का समय हो गया था।