उत्तर प्रदेशराज्य

 नल कनेक्शन देने में यूपी ने पछाड़ा इस शहर को 

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:योगी सरकार ने हर घर नल योजना में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। नल कनेक्शन देने के मामले में उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को पीछे कर दिया है। सबसे अधिक नल कनेक्शन देने वाले प्रदेशों में यूपी तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। यूपी ने गुरुवार तक 97 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचा दिया है।

सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाले राज्यों में बिहार और महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत अब तक पांच करोड़ से अधिक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलने लगा है। प्रदेश ने गुरुवार तक 97,11,717 से अधिक परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचा दिया है। योजना से 5,82,70,302 से अधिक ग्रामीण लाभांवित हो रहे हैं।

राजस्थान में 39,33,140 पेयजल कनेक्शन दिए गए हैं।प्रदेश के 36.59 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचाने का सपना पूरा हो चुका है। राजस्थान में 36.47 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचा है। यूपी में जहां प्रत्येक दिन लगभग 40 हजार से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

सबसे ज्यादा नल कनेक्शन देने वाले टाप 10 राज्य 

बिहार-1,59,10,093

महाराष्ट्र-1,09,98,678

यूपी-97,11,717

गुजरात-91,18,449

तमिलनाडु-79,62,581

कर्नाटक-67,60,912

आंध्र प्रदेश-66,43,799

पश्चिम बंगाल-58,97,176

मध्य प्रदेश-57,59,876

Related Articles

Back to top button