उत्तर प्रदेशराज्य

लोहिया संस्थान का तुगलकी फरमान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के डॉ.राम मनोहर आयुर्विज्ञान संस्थान से जुड़ा नया विवाद सामने आया। सोमवार को लोहिया संस्थान प्रशासन द्वारा जारी किए गए पत्र को लेकर नई बहस छिड़ गई। पत्र में संस्थान परिसर में मीडिया कवरेज पर पाबंदी लगाते हुए मीडिया कर्मियों को परिसर में कवरेज के लिए चिकित्सा अधीक्षक की अनुमति लेना अनिवार्य बताया गया है। साथ ही सुरक्षाकर्मियों को पत्रकारों की निगरानी के लिए मुस्तैद भी किया गया है। 30 अप्रैल को संस्थान प्रशासन द्वारा जारी किए गए इस पत्र के सामने आने के बाद से संस्थान को नई फजीहत झेलने पड़ सकती है। इससे पहले कुछ दिन पूर्व ही इमरजेंसी में मरीजों की दलाली का मामला उजागर होने के बाद भी संस्थान की जमकर किरकिरी हुई थी। इस पूरे प्रकरण में संस्थान के डॉक्टर से लेकर कर्मचारी तक की मिलीभगत सामने आई थी।

लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में बिना अनुमति मीडिया कवरेज पर रोक लगा दी गई है।

दरअसल लोहिया संस्थान में बीते कुछ महीनों से लगातार विवादों में बना हुआ है। पहले संस्थान एकाउंट्स में पैसा जमा करने को लेकर हेरा फेरी के मामला उजागर हुआ। उसके बाद दलालों से मिली भगत करके मरीजो को निजी अस्पताल भेजने के खेल का पर्दाफ़ाश हुआ। अब ताजा मामला संस्थान परिसर में मीडिया कवरेज की मनाही को लेकर है। 30 अप्रैल को पत्र जारी करके संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक ने सुरक्षा कर्मियों के सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को कहा है कि मीडिया कर्मियों को परिसर में मीडिया कवरेज के लिए चिकित्सा अधीक्षक की अनुमति लेना अनिवार्य होगी। सुरक्षाकर्मियों को पत्रकारों की सख्ती से निगरानी करनी होगी।

Related Articles

Back to top button