उत्तर प्रदेशराज्य

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अब होगी जेब ढीली

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के सबसे लम्बे एक्सप्रेस पर अब फर्राटा भरने वालों के लिए मुफ्त का सफर समाप्त हो रहा है। लखनऊ को गाजीपुर से जोडऩे वाले सिक्स लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई यानी रविवार से टोल टैक्स लगेगा। इस पर बीते वर्ष 16 नवंबर से यातायात का संचालन हो रहा था।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अब एक मई से चार पहिया या इससे बड़े वाहन से यात्रा करने वालों को टोल टैक्स देना होगा। 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अब एक मई से चार पहिया या इससे बड़े वाहन से यात्रा करने वालों को टोल टैक्स देना होगा। अब लखनऊ से गाजीपुर तक 340 किलोमीटर लंबे सफर में एक चार पहिया वाहन चालक का कुल टोल टैक्स 833 रुपये के रूप में देना होगा। सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स में 25 प्रतिशत छूट दी है। 25 प्रतिशत छूट के साथ वास्तविक टोल टैक्स 625 रुपये देना होगा।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कुल टोल टैक्स 833 रुपये होगा। सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स में 25 प्रतिशत छूट दी है। 25 प्रतिशत छूट के साथ वास्तविक टोल टैक्स 625 रुपये देना होगा। यह व्यवस्था कल एक मई से 2022 से लागू हो जाएगी। 

Related Articles

Back to top button