उत्तर प्रदेशलखनऊ

कैसरबाग चौराहा और अमीनाबाद में लगा भीषण जाम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कैसरबाग चौराहे से अमीनाबाद बाजार तक दो गज की दूरी-मास्क जरूरी कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पूरी तरह धज्जियां उड़ रही हैं। आलम यह है कि कार अथवा बाइक तो दूर पैदल चलना भी सड़क पर मुश्किल हो गया। यहां सभी मार्गों पर भीषण जाम है। अमीनाबाद प्रकाश कुल्फी चौराहे के पास सामने की पट्टी पर खुदाई और सड़क निर्माण के कारण बीते काफी दिनों से पूरे बाजार में भीषण जाम चल रहा है।

लखनऊ के कैसरबाग चौराहे से अमीनाबाद बाजार तक दो गज की दूरी-मास्क जरूरी कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पूरी तरह धज्जियां उड़ रही हैं।

शनिवार दोपहर करीब तीन बजे, कैसरबाग चौराहे पर भीषण जाम लगा था। कैंट रोड, बीएन रोड, चारबाग, बारादरी की ओर से आने वाले वाहन चालको में चौराहे पर पहुंचते ही जल्दी निकलने की होड़ लग जाती। कोई एक दूसरे से गाली-गलौज करता तो कोई हाथापाई को उतारू हो जाता। बारादरी को जाने वाले तिराहे पर पुलिस कर्मी तो तैनात हैं पर यातायात का संचालन नहीं कर पा रहे थे।

प्रकाश कुल्फी के ठीक सामने दूसरी पट्टी पर सड़क पर निर्माण कार्य और खुदाई के चलते बीते लंबे समय से यातायात व्यवस्था ही पूरी तरह से ध्वस्त है। यहां पत्नी संग बाइक से खऱीदारी करने आए अधिवक्ता सुमित मिश्रा काफी परेशान दिखे।

Related Articles

Back to top button