पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला शव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली किशोरी के शव का अब पोस्टमार्टम किया जाएगा। 11वें दिन कब्र से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर तारुन थाने की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किशोरी का शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वेदापुर पनभरिया गांव निवासी कक्षा नौ की छात्रा रोशनी का शव गत 20 अप्रैल को मकान के अंदर फंदे से लटकता हुआ मिला था। घटना के समय परिवार का कोई सदस्य घर में उपस्थित नहीं था। मां सुमन रसोईंया हैं और घटना के समय वह प्राथमिक विद्यालय बेदापुर में थीं। ग्रामीण एवं रिश्तेदारों ने घटना की सूचना पुलिस को देने के बजाय शव को दफना दिया।
मामले की जानकारी कलकत्ता में रहने वाले मृतका के भाई चंदन को हुई तो वह 22 अप्रैल को घर पहुंचा। चंदन ने बहन के साथ अमानवीय कृत्य को अंजाम देकर उसकी गला घोंट कर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की। चंदन ने पूरे विश्वास के साथ बताया कि उसकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती है। किसी ने उसके साथ अमानवीय कृत्य किया है और खुद को बचाने के लिए घटना को आत्महत्या का रूप दे दिया गया हैपोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला शव
चंदन ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की और पुलिस उच्चाधिकारियों को तहरीर दी। शनिवार को उप जिलाधिकारी बीकापुर संदीप कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी हैदरगंज डा. अमित कुमार वर्मा, थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्र, उप निरीक्षक सुनील कुमार सहित पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्र से बाहर निकालापोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला शव