उत्तर प्रदेशराज्य

जिलों में चलेगा नैनो यूरिया अभियान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि नैनो यूरिया खेती में मील का पत्थर साबित होगी, इससे उत्पादन लागत में कमी आएगी। उन्होंने नैनो डीएपी व नैनो के अन्य उत्पादों पर भी चर्चा करते हुए कहा कि सहकारिता से जुड़े अधिकारी जिलों के विकासखंडों पर पांच से 15 मई के बीच किसान सभाएं आयोजित कराएं।

नैनो यूरिया फसल में 70 से 80 प्रतिशत तक पौधों द्वारा उपयोग कर लिया जाता है जिससे पर्यावरण शुद्घ रहता है।

यूरिया की 50 किलो की बोरी बाजार में 266.50 रुपये की है, जबकि नैनो यूरिया 236 रुपये में ही उपलब्ध है।

मंत्री ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक के सभागार में इफको की ओर से आयोजित नैनो यूरिया उपयोग गोष्ठी में कहा कि सभाओं में जिलास्तरीय अधिकारी नैनो यूरिया के उपयोग, महत्व, विपणन, प्रयोग विधि व सावधानियों के बारे में किसानों को अवगत कराएं।

गोष्ठी में जनप्रतिनिधियों को भी जरूर आमंत्रित करें। प्रमुख सचिव सहकारिता बीएल मीणा ने कहा कि इसके परिणाम उत्साहवर्धक रहे हैं। इफको प्रदेश की सभी सहकारी समितियों में पेंटिंग कराए। 

Related Articles

Back to top button