लाउड स्पीकर हटवाने के कार्य की योगी जी की सराहना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:देश के अन्य राज्यों में इन दिनों धार्मिक स्थल मंदिर व मस्जिद से लाउडस्पीकर्स को हटवाने को लेकर जहां तमाम तरह से विवाद हो रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर 12 हजार से अधिक धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर्स को उतारा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस अपील के व्यापक प्रभाव को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख ने भी जमकर सराहा है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश में मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर्स हटाने के प्रयास के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ तारीफ की है। यूपी में योगी आदित्यनाथ की एक अपील पर हजारों धार्मिक स्थल से उनके कर्ताधर्ता ने या तो लाउसस्पीकर्स हटा दिए या फिर इतनी कम ध्वनि से बजा रहे हैं, जिससे कि किसी को परेशानी ना हो। उन्होंने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। राज ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा उन्हें भोगी बताया है।