उत्तर प्रदेशराज्य

बोर्ड के छात्रों का अजब-गजब कारनामा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गोरखपुर में यूपी बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग शुरू हुई तो यहां भी कॉपियों में छात्रों के अजब-गजब कारनामें सामने आने लगे। यहां पर एक सेंटर पर मैथ्स की कई ऐसी आंसर शीट मिली हैं, जिनके 16 पन्नो पर प्रश्न पत्र के सारे सवाल हुबहू लिख दिए गए हैं।इसी तरह गोरखपुर में इवैल्यूशन के लिए बनाए गए एक सेंटर से आंसर शीट में नोट भी मिल रहे हैं। नाम ना छापने की शर्त पर टीचर ने बताया कि कॉपियों पर नोट के साथ ये भी लिखा है कि प्लीज सर मुझे पास कर दीजिए आजीवन ऐसे ही सेवा करता रहूंगा। तो किसी ने लिखा है कि सर, बेहद गरीब परिवार का बेटा हूं, इसलिए कृपा करके मुझे पास कर दीजिएगा।

इवैल्यूशन के लिए बनाए गए एक सेंटर से आंसर सीट में नोट भी मिल रहे हैं।
इवैल्यूशन के लिए बनाए गए एक सेंटर से आंसर सीट में नोट भी मिल रहे हैं।

कई कॉपियों से निकले नोट
इसी तरह गोरखपुर में इवैल्यूशन के लिए बनाए गए एक सेंटर से आंसर शीट में नोट भी मिल रहे हैं। नाम ना छापने की शर्त पर टीचर ने बताया कि कॉपियों पर नोट के साथ ये भी लिखा है कि प्लीज सर मुझे पास कर दीजिए आजीवन ऐसे ही सेवा करता रहूंगा। तो किसी ने लिखा है कि सर, बेहद गरीब परिवार का बेटा हूं, इसलिए कृपा करके मुझे पास कर दीजिएगा।

सवा तीन घंटे में नहीं भर पाए कॉपी
दरअसल, गोरखपुर में इन दिनों 5 सेंटर पर कॉपियों का इवैल्यूशन हो रहा है। अधिकत्तर सेंटर पर एक चीज कॉमन देखने को मिल रही है कि अधिकत्तर स्टूडेंट्स सवा तीन घंटा मिलने के बाद भी कॉपियां खाली छोड़कर आ गए हैं। वहीं गोरखपुर में कई स्कूल जहां पर बोर्ड एग्जाम हुए हैं, वे इस समय बची हुई कॉपियां जुबिली इंटर कॉलेज में जमा करा रहे हैं। उनका कहना है कि इस बार बहुत कम स्टूडेंट्स ने बी कॉपी ली है। इसलिए कॉपियां बच गई थी। जिसे आज जमा कराया जा रहा हैं।

Related Articles

Back to top button