लखनऊ से बनारस जा रही बस अमेठी में पलटी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:लखनऊ से वाराणसी जा रही बस जिले के अकेलवा में पलट गई। बस में सवार 36 यात्रियों में से छह लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी का इलाज चल रहा है। लखनऊ से बनारस जा रही लग्जरी बस फुरसतगंज के तेंदुआ अकेलवा चौराहे के पास आनत्रित होकर पलट गइ। जिससे छह लोग गंभीर रूप से धायल हो गये।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 108 एमबुलेंस से घायल आरपी मिश्रा निवासी आराबिहार, विनोद तिवारी निवासी वाराणसी, सजीव उपाध्याय निवासी बावतपुर वाराणासी, अभय कुमार राय उम्र निवासी वाराणसी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द फुरसतगंज उपचार के लिये लाया गया। जिसमे अभय कुमार राय की हालत गंभीर देखते हुये चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। अन्य को प्रथम उपचार के उपरांत अन्य साधनों से उनके गंतव्य को गया भेजा। फुरसतगंज कोतवाली प्रभारी अंगद सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।