मिटटी को बचाना है ,जीवन वापस लाना है
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:52% कृषि मिट्टी पहले ही खराब हो चुकी है और ‘मिट्टी बचाओ’ (SAVE SOIL) सदगुरु द्वारा शुरू किया गया एक वैश्विक आंदोलन है, जो मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए दुनिया भर के लोगों को एक साथ लाकर मिट्टी के संकट को दूर करने के लिए है, और सभी देशों के नेताओं को खेती योग्य मिट्टी में जैविक सामग्री को बढ़ाने की दिशा में राष्ट्रीय नीतियों और कार्यो को स्थापित कारण लिए समर्थन करता है । मिटटी बचाओ एक अभियान है जिसे सद्गुरु द्वारा शुरू किया गया है जो ईशा फाउंडेशन के संस्थापक है ।
सेव साइल के वैरियंटर लखनऊ में मिटटी बचाओ अभियान चला रहे है शुक्रवार को उन्होंने 1090 से लोहिया पार्क में ये अभियान चलाया और आज IMRT BUSSINESS स्कूल के छात्रों को सेव साइल का महत्व समझाया ,इस मुहीम में सरकार का सपोर्ट चाहिए वो लोगो को जागरूक करने लिए मुहीम चला रहे है ।