कोविड नियमों की उड़ाई गईं धज्जियां
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : कोरोनावायरस जैसी महामारी से देश अभी भी संघर्ष कर रहा है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री भी कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करने का संदेश दे रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के हरदोई में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। कोविड नियमों का उल्लंघन कर गांव में नौटंकी का आयोजन किया गया। इसमें महिला डांसर ने जमकर ठुमके लगाए। इसी दौरान एक युवक ने हवा में फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने आयोजक समेत फायरिंग करने वाले के खिलाफ दर्ज की एफआइआर। एएसपी के मुताबिक, मामले में हो रही कार्रवाई।
मामला टड़ियावां थानाक्षेत्र के ग्राम हर्रई का है। यहां के निवासी शकील ने सोमवार की रात नौटंकी कराई थी। जिसमें डांसर भी बुलाई गई थी। कार्यक्रम में डांसर गाने पर डांस कर रही थीं। वहीं, एक गाना बजा – ‘न जाऊंगी बिहार-यूपी, गोली चल जाएगी’। इसी दौरान एक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे वहां पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। मौके पर मौजूद एक शख्स के मोबाइल में घटना का वीडियो कैद हो गया। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
बिना अनुमति कर रहे थे प्रोग्राम का अयोजन
एएसपी कपिल देव ने बताया कि आयोजन ने कोई अनुमति नहीं ली गई थी। बिना अनुमति के आयोजन कराने और उसमें भी फायरिंग का मामला गंभीर है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
क्या कहती है पुलिस ?
थाना प्रभारी संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि गांव निवासी रामेंद्र की तहरीर पर आयोजक और फायरिंग करने वालों पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।