उत्तर प्रदेशराज्य
आईसीयू में महंत नृत्य गोपालदास
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास की तबियत अचानक बिगड़ने के कारण रविवार दोपहर बाद उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल मेदांता में भर्ती किया गया है। उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा गया है और डॉक्टरों की माने तो उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन व एक्यूट किडनी फेलियर के अलावा सामान्य कमजोरी की समस्या थी और अस्पताल में भर्ती करने के साथ ही उनका उपचार शुरु किया जा चुका है।
रविवार शाम अस्पताल ने महंत का हेल्थ बुलेटिन जारी करके बताया कि उनका इलाज फिलहाल क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट के वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में किया जा रहा है। उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा है और फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक पर स्थिर बनी हुई है।