उत्तर प्रदेशराज्य

बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में 170 नए मरीज मिले हैं। इस बीच 110 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस फिलहाल 856 हैं। यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 30 करोड़ 87 लाख के पार पहुंच गया है। 24 घंटे में 1 लाख 13 हजार सैंपल की जांच हुई है।

यूपी में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 170 नए मामले आएं सामने
  • कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथों को  सैनिटाइजर या फिर हैंडवॉश और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं।
  • कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जब आप बाहर से घर वापस आए तो सबसे पहले अपने हाथ धोएं।
  • अगर आप बाहर है तो सैनिटाइजर का यूज करें। 
  •  खांसी या जुकाम है तो मास्क पहनें।
  • उपयोग की गई टिशू को तुंरत डस्टबीन में डाल दें और अपने हाथ को धो लें।
  • डब्लूएचओ के अनुसार आप किसी जगह को छूते है तो हो सकता है कि उसमें वह वायरस हो। इसलिए नाक, आंख और मुंह को न छुएं।
  • ज्यादा प्रॉब्लम हो रही है तो घर पर रहें। इसके अलावा अगर आपको बुखार, खांसी , जुकाम हो या फिर सांस लेने में समस्या हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से सपंर्क करें 

Related Articles

Back to top button