उत्तर प्रदेशराज्य

चौथी लहर की आहट?

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। वाराणसी में 6 और पूरे यूपी में करीब 500 एक्टिव केसेज हैं। मंगलवार को यूपी में 106 नए मरीज मिले थे।इसके अलावा काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में हुए एक सीरो सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 30% लोगों में एंटीबॉडी खत्म हो चुकी है। 46% लोगों में खत्म होने की कगार पर और 7% में बहुत कम एंटीबॉडी बची है। पर्याप्त एंटीबॉडी सिर्फ 17% लोगों में ही है।

रिपोर्ट पर नजर डालें तो कोरोना की चौथी लहर की आहट दिख रही है। ऐसे ही केस सामने आए तो संपर्क में आए लोग कोरोना की चपेट में आते जाएंगे।

46% लोगों में खत्म होने की कगार पर; BHU में हुआ सीरो सर्वे

नया वेरिएंट पर निर्भर करेगी चौथी लहर
इस सीरो सर्वे को कर रहे टीम के सदस्य रुद्र पांडेय ने बताया कि कोरोना की चौथी लहर अब इस बात पर निर्भर करेगी कि अगला वेरिएंट कितना घातक होगा। यह सर्वे दिखाता है कि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, वे भी संक्रमण की चपेट में हैं। वहीं जो लोग वैक्सीन की डबल डोज ले चुके हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।

Related Articles

Back to top button