उत्तर प्रदेशलखनऊ
यूपी में देंगी आठ हजार लोगों को नौकरी
यदि आप हाईस्कूल से लेकर एमबीए तक कोई भी योग्यता रखते हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सेवायोजन विभाग की ओर से 30 अक्टूबर को लगने वाले मेले में आपको नौकरी का अवसर मिलेगा। 18 से 40 वर्ष तक के युवा सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर 29 तक आवेदन कर सकते हैं।
सहायक निदेशक सेवायोजन एके भारती ने बताया कि बेरोजगार युवा भी वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन के साथ ही अपना पंजीयन भी करा सकते हैं। योग्यता के अनुरूप वेतन दिया जाएगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और उप्र काैशल विकाश मिशन के सहयोग से 30 अक्टूबर को बख्शी का तालाब स्थित एसआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन परिसर में सुबह 10 बजे से मेला लगेगा।125 कंपनियों ने अब तक आठ हजार रिक्तियों को भरने की सूचना दी है। अभी रिक्तियां और बढ़ सकती हैं।