गोंडा जिला कारागार में बंदी की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ। हत्या के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध सजायाफ्ता बंदी इलियास की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन उसकी मौत गिरने के कारण बता रहा है। दूसरी तरफ मृतक के भाई ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।गर कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुरवा निवासी इलियास (66) 28 मार्च 2008 को हत्या के मामले में जेल गया था। उसे आजीवन कारावास की सजा हुई। जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह ने बताया कि इलियास नहाने गया था। इसी दौरान वह बेहोश होकर गिर गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि गिरने से उसके सिर में चोट आई है।
जेल प्रशासन की लापरवाही से उसके भाई की मौत हुई है। पता नहीं कैसे उसे मारा गया। उन्होंने बताया कि उसका भाई अर्धनग्न अवस्था में मिला है। नगर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।