गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर छापा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नेशनल व किशोर गुटखा बनाने वाले अवस्थी जर्दा भंडार के घर और दस प्रतिष्ठानों पर बुधवार की सुबह आयकर की टीम ने ताबड़तोड़ छापे मारे। इससे शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया।किशोर और नेशनल गुटखा के मालिक सुधीर अवस्थी और प्रवीण अवस्थी के यहां अभी भी छापेमारी के साथ पूछताछ चल रही है। गुटखा कारोबारी के घर, गोदाम, फैक्ट्री, मैरिज हाल सहित 10 से अधिक प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की टीम पहुंची। कर्मचारियों और परिजनों से गहन पूछताछ जारी है।
हरदोई के कोतवाली शहर थानाक्षेत्र के नघेटा रोड पर है गुटखा कारोबारी का मुख्य साम्राज्य व कार्यालय। शहर के सभी ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। जर्दा व्यापारी के घर हो रही छापामारी से जिले के अन्य बड़े व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है छापामारी करने वाली टीम ने फिलहाल कोई भी जानकारी मीडिया से साझा नहीं की है। गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी करोना काल में व्यापारी के यहां अवैध रूप से गुटका बेचने को लेकर छापामारी हुई थी। एक बार और व्यापारी के यहां जीएसटी में हेराफेरी को लेकर छापेमारी हो चुकी है। जिले के यह जर्दा व्यापारी हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं आए दिन इनके यहां छापामार कार्रवाई चलती रहती हैं।