उत्तर प्रदेशराज्य
कोरोना से एक मौत, 135 नए केस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। रविवार को 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 76 संक्रमित गौतमबुद्धनगर में मिले हैं। इसके बाद गाजियाबाद में 33, लखनऊ में 7 और कानपुर नगर में 5 मरीज मिले हैं, इनमें से चार एक ही परिवार के हैं। अन्य जिलों में कहीं एक तो कहीं दो मरीज मिले हैं।
हरदोई में एक मरीज की मौत हुई है। इस बीच 31 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 610 हो गई है। बता दें कि 36 दिनों बाद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने हैं। इससे पहले 7 मार्च को 133 केस आए थे।