उत्तर प्रदेशराज्य

अंसारी के गुर्गे पर एक और मुकदमा दर्ज

ठाकुरगंज क्षेत्र के रहने वाले सुजीत कुमार ने मुख्तार अंसारी के गुर्गे शकील हैदर पर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने वजीरगंज थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि शकील ने दो साल पहले 16.35 लाख रुपये लेकर 232.342 वर्गमीटर जमीन रजिस्ट्री की, लेकिन अपने बाहुबल के दम पर उस जमीन पर आज तक कब्जा नहीं दिया। पता चला कि जमीन फर्जी दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्री की गई थी। पीड़ित ने जब शकील से इसकी शिकायत की तो उसने धमकी देते हुए भगा दिया और रुपये भी वापस नहीं किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।इंस्पेक्टर वजीरगंज प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक ठाकुरगंज के मुसाहबगंज चुंगी के रहने वाले सुजीत कुमार जमीन तलाश रहे थे। उनकी मुलाकात अवध इंक्लेव बेगरिया के रहने वाले शकील हैदर से हुई। शकील ने बरावन कलां बालकगंज में 232.342 वर्गमीटर जमीन देने का वादा किया।इसके बदले में उसने 16 लाख 35 हजार रुपये लिए। 13 मई 2019 को रजिस्ट्री भी कर दी। जिसका रिकार्ड कार्यालय उपनिबन्धक, चतुर्थ लखनऊ में दर्ज है।

मुख्तार अंसारी के गुर्गे शकील पर ठाकुरगंज के मुसाहबगंज निवासी सुजीत ने 16.35 लाख ठगी का केस दर्ज कराया। 

इंस्पेक्टर ने बताया कि यह जमीन शकील के खास गुर्गे किशन, शौकत, बलराम, इरशाद के जरिए खरीदी गई थी। मार्च 2021 में पता चला कि जमीन पर नोटिस रिकवरी के लिए चस्पा हुआ। इसी जमीन पर शकील ने पंजाब नेशनल बैंक (तब युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया) में गिरवी रखककर हिंद कंक्रीट प्रोडक्ट प्रा. लि. के नाम से लोन भी लिया था। शकील के फर्जीवाड़े के शिकार करीब 100 लोग है।

Related Articles

Back to top button