मुर्तजा का केस स्पेशल कोर्ट ट्रांसफर
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले मुर्तजा अब्बासी का केस स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर हो गया है। इसी सप्ताह उसे लखनऊ सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया जाएगा। हाथ के ऑपरेशन के बाद मुर्तजा पहले से बेहतर है।
अब वह घरवालों से मुलाकात की जिद कर रहा है। हालांकि, घर से कोई भी उससे मिलने जेल नहीं पहुंचा है। जेल से फोन से बात कराने की सुविधा है पर मुर्तजा पर UAPA के तहत कार्रवाई हुई है।
स्पेशल कोर्ट लखनऊ में ट्रांसफर हुआ केस
यहां जेल में मुर्तजा को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। मामले की विवेचना कर रही ATS ने उस पर UAPA के तहत कार्रवाई की है। इससे पहले मुर्तजा को 16 अप्रैल तक ATS ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। पूछताछ पूरी होने के बाद 16 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। अब उसके केस की सुनवाई विशेष अदालत में होगी। ऐसे में यह केस गोरखपुर कोर्ट से लखनऊ विशेष कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है।