आक्सीजन का बड़ा हब बनेगा ये
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में एक ऐसी सड़क बनने जा रही है जो आपको तरावट देगी। गर्मी में छांव देगी और उसके पास खड़े होंगे तो आपको आक्सीजन भी मिल सकेगा। शहीद पथ के पास की एक सड़क पर साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हरित पट्टी बनने जा रही है, जो पचास मीटर चौड़ी होगी। यहां अधिक आक्सीजन देने वाले ही पेड़ लगाए जाएंगे। छह फीट ऊंचे ये पेड़ तो लगेंगे, साथ ही आसपास जो जगह बचेगी, वहां छोटे प्रजाति के भी पौधे लगाकर उसे सुंदर बनाया जाएगा, जिससे वहां लोग आकर फूलों व अन्य प्रजातियों के पौधों के साथ कुछ समय भी बिता सकें।
22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस पर हरित पट्टी बननी शुरू होगी। गोमतीनगर विस्तार में इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पीछे से हरित पट्टी बनाई जाएगी, जो डबल डिवाइडर रोड से चक गजरिया एससीएल तक जाएगी। वैसे तो इस क्षेत्र में हरियाली है लेकिन साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हरित पट्टी बन जाने से यह इलाका अब आक्सीजन का बड़ा हब बन जाएगा। खास बात यह है कि हरित पट्टी पचास मीटर चौड़ाई में होगी। इसमे अधिक आक्सीजन देने वाले ही पेड़ लगाए जाएंगे, जिसमें पीपल, पाकड़, जामुन, बरगद और अर्जुन के ही पेड़ लगेंगे।