मथुरा को फिर सप्तपुरियों जैसा बनाने की तैयारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा को द्वापरकालीन वैभव को लौटाते हुए सप्तपुरियों जैसा बनाने की तैयारी की है। सरकार ने मथुरा के विकास के लिए बृज तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद का गठन करने के बाद अब मथुरा को धार्मिक पर्यटन स्थल के लिहाज से वैश्विक स्तर की सुविधाओं से संतृप्त करने का लक्ष्य रखा है।
ब्रज क्षेत्र के आठ स्थलों में वृंदावन बरसाना, नंदगांव, गोवर्धन, राधाकुंड, गोकुल, बल्देव एवं मथुरा सबसे प्रमुख हैं। इन्हें ब्रज की धरोहर माना जाता है। 2018 से 2022 तक राज्य सरकार ने लगभग 400 करोड़ रुपये की 102 परियोजनाऐं स्वीकृत की गईं। इनमें से 75 फीसदी पूरी हो चुकीं हैं।
यूपी चुनाव में इसे मुद्दा भी बनाया गया था वादा किया गया था कि अगर भाजपा यूपी में फिर से सत्ता में आती है तो अयोध्या की तरह मथुरा का विकास भी होगा। इसके पहले से ही सरकार ने मथुरा में बृजक्षेत्र के विकास का एलान किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली के मौके पर मथुरा जाते रहे हैं।