उत्तर प्रदेशराज्य

सपने संजोए खूब दौड़ीं UP-UK की बेटियां

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सेना की वर्दी पहन देश के आंतरिक हिस्सों की रक्षा करने का सपना संजोए उत्‍तराखंड और उत्‍तर प्रदेश की  बेटियां जब बुधवार को 1600 मीटर के ट्रैक पर दौड़ीं तो एक पल को लगा कि वह हवा से बातें कर रही हैं। कभी मंजिल पर पहुंचने से पहले पैर लड़खड़ाए तो कभी सांस भी फूली, लेकिन खुद को संभालकर सपनों के ट्रैक पर दौंड़ी। रैली में कुल 1935 बालिकाओं ने हिस्सा लिया।

महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती रैली के तीसरे दिन उत्‍तराखंड और उत्‍तर प्रदेश की बेटियों ने लिया हिस्‍सा।

छावनी के एएमसी स्टेडियम में चल रही महिला मिलिट्री पुलिस जीडी की भर्ती रैली के तीसरे दिन आईं बेटियों ने उम्मीदों को कायम रखा। रैली में अल्मोरा के अंतर्गत आने वाले अल्मोरा, बागेश्‍वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर की अभ्यर्थी शामिल हुईं। इसी तरह बरेली से बदांयू, संभल, पीलीभीत, शांहजहांपुर, लखीमपुर, खीरी, फर्रुखाबाद, बलरामपुर, हरदोई, सीतापुर, बहराइच से हिस्‍सा लिया। सेना ने महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती के लिए आने वाली अभ्यर्थियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कर रखी है। सुबह आठ बजे भर्ती की दौड़ शुरू हुई।

Related Articles

Back to top button