उत्तर प्रदेशलखनऊ
सेवी ग्रैंड होटल में भीषण आग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गोमतीनगर में लोहिया पुल के पास स्थित सेवी ग्रैंड होटल के बेसमेंट में स्थित इनफिनिटी क्लब में बुधवार शाम करीब छह बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें भूतल पर बने रेस्टोरेंट मे भी पहुंच गई। घटना के समय होटल के चौथे तल पर क्लब में 50-60 कर्मचारी और कमरों में 15-20 आगंतुक फंस गए। कुछ लोग परिवार के साथ थे।

घटना से अफरा-तफरी मच गई और चारों तलों तक दमघोंटू धुआं फैल गया। कर्मचारी व मैनेजर खुद की जान बचाकर भागकर नीचे आ गए जबकि आगंतुक कमरों में ही फंसे रह गए। धुएं के कारण लोगों का दम घुटने लगा और वह चीख पुकार कर रहे थे। इस बीच सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आनन फानन लोगों को सीढ़ियों और आकस्मिक द्वार से सुरक्षित निकाल लिया। दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।