मिशन शक्ति का चौथा चरण शुरू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा व सम्मान के लिए प्रदेश सरकार के ‘मिशन शक्ति’ अभियान का चौथा चरण सोमवार से शुरू हो गया। अभियान के तहत 30 जून तक लगातार स्वावलंबन कैंप, जागरूकता कार्यक्रम, मेगा इवेंट जैसे विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सरकार की कोशिश है कि सभी वर्गों की महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ व जानकारी उन्हें मिल सके, इसको ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। निदेशक महिला कल्याण मनोज कुमार राय ने बताया कि मिशन शक्ति फेज 4.0 की शुरुआत सोमवार से हो गई है।
13 अप्रैल तक जिलों में बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तीकरण के लिए वार्षिक कार्ययोजना का निर्माण होगा जिसे जिलाधिकारी अनुमोदित करेंगे। इसके बाद 13 से 21 अप्रैल के बीच ब्लाक स्तर पर एक दिवसीय स्वावलंबन कैंपों का आयोजन किया जाएगा।