मथुरा पहुंचे पीएम मोदी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा-अर्चना
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा पहुंच गए हैं। वह यहां साढ़े तीन घंटे रहेंगे। पीएम मथुरा में 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले ब्रज रज उत्सव में कृष्ण भक्त मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव में शामिल होंगे।
पीएम का काफिला ब्रज रज उत्सव के लिए रवाना
पीएम मोदी ने जन्मस्थान के गर्भ गृह और भागवत भवन में दर्शन किए। इसके बाद उनका काफिला ब्रज रज उत्सव के लिए रवाना हुआ। यहां लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना
पीएम ने जन्मस्थान के गर्भ गृह और भागवत भवन में दर्शन कर पूजा की। पीएम ने हाथों में पुष्प रख श्रीकृष्ण की पूजा की। इस दौरान पंडितों ने उनकी पूजा संपन्न करवाई।
कृष्ण जन्मभूमि पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मथुरा पहुंच गए हैं। वे सीधे कृष्ण जन्मभूमि पहुंचे, जहां पूजा करने के बाद ब्रज रज उत्सव में पहुंचेंगे। पीएम के आगमन के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों को बंद कर दिया गया।