उत्तर प्रदेशराज्य

चलने लगा बुलडोज़र बाबा का बुलडोज़र

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अवैध निर्माण के खिलाफ चुनाव बाद एक बार फिर कार्रवाई शुरू हो गई है। बुधवार सुबह बालू अड्डे पर एलडीए की टीम बुलडोजर के साथ पहुंच गई। बिना नक्शा पास कराए ही बिडर ने सात मंजिला बिल्डिंग का निर्माण करा लिया था। जबकि यहां मानक के हिसाब से बिल्डिंग निर्माण नहीं हो सकता था। एलडीए की तरफ से कई बार नोटिस देने के बाद भी कार्रवाई होते रही। लेकिन निर्माण लगातार जारी रहा। ऐसे में सरकार बदलने के बाद ही तत्काल अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए से ज्यादा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 15 हजार स्कवायर फीट में यह निर्माण कराया गया है। बताया जा रहा है कि बिल्डर का नाम सायमा याजदान है।

सपा विधायक का भतीजे ने बालू अड्डे के पास बिना नक्शा पास कराए बना दिया सात मंजिला इमारत

सात मंजिला इमारत बना लिया

पिछले दो साल से यह अवैध निर्माण चल रहा था। लेकिन उस समय एलडीए की तरफ से केवल नोटिस देने की कार्रवाई हो रही थी। ऐसे में बिल्डर ने देखते ही देखते सात मंजिला इमारत तैयार कर लिया। जिसमें करीब 40 फ्लैट तैयार किए गए है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए से ज्यादा है। हालांकि दो साल तक निर्माण कैसे होते रहा इसको लेकर अधिकारियों से सवाल बनता है।

Related Articles

Back to top button