उत्तर प्रदेशराज्य
हापुड़ में पेट्रोलियम फैक्ट्री में लगी आग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:हापुड़ में धौलाना के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में एक पेट्रोलियम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग आसपास की 2 और फैक्ट्रियों में भी फैल गई। आग में 2 लोग झुलसे हैं। 5 जिलों की 11 फायर ब्रिगेड ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सोमवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह सामने आई है। आग ने धागा फैक्ट्री और ब्लैक पाउडर की फैक्ट्रियों को भी अपने कब्जे में ले लिया। आग लगने के बाद केमिकल ड्रम हवा में उड़ने लगे। जिससे लोगों में दहशत फैल गई। आग बुझाने के लिए गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ और हापुड़ से फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मंगाई गईं। दो घायलों को दिल्ली अस्पताल भेजा गया है।