खुशियों पर दहेज का ग्रहण
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की रहने वाली रीना अपने निकाह को लेकर काफी खुश थी। उसने होने वाले अपने शौहर के साथ हंशी-खुशी जिंदगी बिताने का सपना संजोया था। लेकिन उसे पता नहीं था कि वह जिस शख्स के साथ अपनी खुशियां तलाश रही है, वह दहेज का लोभी निकलेगा। शादी के कुछ घंटे पहले युवक ने दहेज में दो लाख नकद व बाइक की डिमांड रख दी। रीना की विधवा मां के पास इतने पैसे नहीं है कि वह बेटी की खुशियां खरीद सके। आखिरकार शहनाई गूंजने वाले घर में मायूसी छा गई है। परिवार ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
दोनों परिवारों की रजामंदी से 19 मार्च तय हुआ था निकाह का दिन
यह पूरा मामला मटेरा इलाके के सींगहा गांव का है। गांव निवासी विटाना ने अपनी बेटी रीना की शादी पड़ोस के गांव के सलमान नाम के युवक के साथ तय किया था। 19 मार्च यानी आज रीना के घर बारात आनी थी। शादी तय होने के बाद विटाना ने वह सबकुछ किया जो दो परिवारों के बीच रिश्ता तय होने के बाद किया जाता है। निकाह की तारीख नजदीक आने के साथ घर में तैयारियां भी शुरू हो गई थी। शादी को लेकर रीना के परिवार वाले बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूरी तैयारी में जुट गए।
निकाह के एक दिन पहले गुरुवार को सलमान के परिवार से विटाना को यह संदेश भेजा गया कि बारात तभी आएगी, जब उन्हें दहेज के रुप में दो लाख नकद और एक मोटरसाइकिल मिल जाएगी। रीना की विधवा मां मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपनी बेटी के हाथ पीले करना चाहती थी, लेकिन शायद नियति को यह मंजूर नहीं था।
पुलिस ने कहा- नियमानुसार करेंगे कार्रवाई
आखिरकार अब जब लड़के वालों ने दहेज की मांग की तो रोते बिलखते विटाना अपनी बेटी को लेकर पुलिस अधिकारियों के चौखट पर दस्तक दे रही है। यह गुहार लगा रही है कि किसी तरह उन्हें न्याय मिले। फिलहाल रीना के घर में रखा हुआ शादी का जोड़ा और तमाम शादी के सामान रीना की मायूसी पर आंसू बहा रहे हैं।