उत्तर प्रदेशराज्य

महाकुंभ के ल‍िए चलेंगी इलेक्‍ट्र‍िक बसें

स्वतंत्रदेश ,लखनऊनए साल में बस यात्रियों को बड़ा उपहार मिलने जा रहा है। पहली बार इलेक्ट्रिक बसें परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होने जा रही हैं। पांच जनवरी से महाकुंभ प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसें पहुंचनी शुरू हो जाएंगी। महाकुंभ क्षेत्र में ही 40 बसें भ्रमण करेंगी। मेले के बाद बसों का संचालन प्रयागराज से लखनऊ के बीच होगा।बसों की चार्जिंग सहित अन्य प्रबंध पूरे किए जा चुके हैं।

परिवहन निगम में इस समय 12500 बसों का बेड़ा है, इनमें अधिकांश निगम की और करीब 3000 बसें अनुबंधित हैं। अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है, इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े में शामिल किया जा रहा है। स्विच मोबिलिटी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस लखनऊ में कमता से एयरपोर्ट तक चल रही है, यही कंपनी निगम के लिए इलेक्ट्रिक बसें मुहैया करा रही है।

Related Articles

Back to top button