40 हजार से ज्यादा पदों पर शुरू होने जा रही भर्ती
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बेरोजगार युवाओं को बड़ा अवसर देने जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में लगभग 40 हजार से अधिक पदों पर चयन की प्रक्रिया चल रही है। इसमें सब इंस्पेक्टर के साथ अन्य पदों पर भी बहाली होगी। जल्द ही इस संबंध में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से प्रक्रियाओं को शुरू कराया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि पुलिस विभाग में लगभग 40 हजार और पदों पर चयन की प्रक्रिया चल रही है। इसमें से रेडियो शाखा के तहत 2430 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल एवं समकक्ष पदों के लिए 26382, कांस्टेबल पीएसी के 8540, जेल वार्डर के 1582 एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को मिल चुका है। बोर्ड जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।