उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में आग का कहर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में सोमवार रात इंदिरानगर की एक कॉमर्शियल बिल्डिंग समेत तीन जगह आग लगी। इसके पहले रविवार को इलाकों में चार आग की घटनाएं हुई। इसी महीने अमीनाबाद जैसी घनी बाजार और बैंकों सहित 398 जगह लगी भीषण आग ने फायर बिग्रेड के हाथ पांव फुला दिए क्योंकि फायर ब्रिगेड के पास आग बुझाने के लिए न तो पर्याप्त संसाधन हैं न ही मैन पावर है।

संसाधनों की कमी से जूझ रहा दमकल विभाग

फायर सर्विस के अधिकारियों का कहना है कि सकरी गलियों और मोहल्लों में दुकानें खोलने की इजाजत देकर एलडीए ने आग भड़काने के सामान की भरमार कर दी। मगर, फायर सर्विस विभाग आग लगने पर उसे बुझाने के पर्याप्त संसाधन नहीं जुटा पा रहा है। हालात यह है कि शहर के किसी इलाके की बाजार में आग लगने पर पड़ोसी जिलों की फायर ब्रिगेड से मदद मांगने पर भी स्थित काबू कर पाना आसान नहीं होगा।जगह-जगह फैली झुग्गी-झोपड़ियां और खतरा पैदा कर रही हैं। फायर सर्विस विभाग सीमित संसाधनों में सुरक्षा का भरोसा दिला रहा है। मगर, बाकी जिम्मेदार विभाग बेफिक्र होकर खामियों की तरह से आंख फेरे बैठे हैं।

इस साल हुई आग की घटनाएं

जनवरी83
फरवरी100
मार्च216

Related Articles

Back to top button