मायावती CBI और ED से डरती हैं-राहुल
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा, यूपी में मायावती ने CBI, ED के डर से चुनाव ही ठीक से नहीं लड़ा। हमने मायावती को संदेश दिया कि गठबंधन कीजिए और मुख्यमंत्री बनिए। उन्होंने बात तक नहीं की। जिन लोगों ने अपना खून, पसीना देकर उत्तर प्रदेश में दलितों की आवाज को जगाया। आज मायावती कहती हैं कि मैं उस आवाज के लिए नहीं लडूंगी।
हम कांशीराम का काफी सम्मान करते हैं। उन्होंने दलितों को सशक्त किया था। हालांकि, इससे कांग्रेस कमजोर हुई, लेकिन ये मुद्दा नहीं है। देश ने मुझे सिर्फ प्यार ही नहीं दिया है, बल्कि जिस हिंसा के साथ इस देश ने मुझे मारा-पीटा है, मैंने सोचा कि यह क्यों हो रहा है? और जवाब मिला कि देश मुझे सिखाना चाहता है। देश मुझे कह रहा है कि तुम सीखो, समझो।