डिप्टी सीएम के निरक्षण का असर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मंगलवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के KGMU में औचक निरीक्षण के बाद चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन फानन में मरीजों की संख्या बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। अब OPD में 250 मरीज की जगह 300 मरीज देखे जाएंगे। इसके अलावा सुपर स्पेशलिटी में भी 150 मरीज की संख्या में इजाफा करके अब 200 मरीज देखे जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को भी खत्म करते हुए बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यानी ऑफलाइन माध्यम से भी पर्चा बनाने की अनुमति प्रदान करते हुए OPD में मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श की छूट रहेगी।
बुधवार को 1600 से ज्यादा मरीज बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचे OPD
KGMU की OPD में रोजाना करीब ढाई से तीन हजार मरीज आ रहे हैं। बुधवार को भी करीब 1600 मरीज बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के चिकित्सा विश्वविद्यालय पहुंचे थे। ऑनलाइन पंजीकरण न होने की वजह से मरीज ओपीडी में डॉक्टर की सलाह नहीं ले पा रहे हैं। रोजाना काफी मरीज बिना इलाज लौट रहे हैं। वहीं OPD की तारीख तक मिलने में मरीजों को दिक्कत आ रही है। फोन पर वे खुद OPD पंजीकरण कराते रहे। लेकिन नहीं हुआ। उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं।