पूर्व पार्षद समेत 60 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी में सोमवार को लालकुआं वार्ड में सफाई अभियान के दौरान नगर निगम की टीम का विरोध और हंगामा करने के मामले में भाजपा के पूर्व पार्षद अमित सोनकर समेत 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। अवर अभियंता किशोरी लाल की तरफ से दर्ज कराई गई एफआइआर में अमित सोनकर के अलावा केतन सोनकर, विशाल सोनकर, विशाल सोनकर, बीटू सोनकर को नामजद किया गया है। इन पर सात धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमे भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 147, 269, 270, 332, 353, 504,506 शामिल हैं।
तहरीर में कहा गया कि लालकुआं में नगर निगम सफाई अभियान चला रहा था कि तभी अपने साथियों के पूर्व पार्षद अमित सोनकर आ गए और हंगामा करने लगे। महिला अधिकारियों के साथ अभद्रता की गई और सरकारी कार्य में बाधा डाला गया। इन लोगों ने अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता की, गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी गई।
लालकुआं पूर्व पार्षद अमित सोनकर के मुताबिक, ‘अपर नगर आयुक्त डा. अर्चना द्विवेदी की बात का तरीका ठीक नहीं था और जिस तरह से वह बात कर रहीं थी, उससे लग रहा था कि वह किसी के कहने पर ही वहां आई हैं। मैंने मुख्यमंत्री और अनुसूचित जाति आयोग में भी शिकायत की है कि अपर नगर आयुक्त ने कहा कि तुम लोग गंदगी में ही रहना पसंद करते हो और अन्य जातिसूचक बात की।