उत्तर प्रदेशलखनऊ

व्यावसायिक टैक्स से मुक्त किए जाने का दिया निर्देश

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रामनगरी पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने मठों-मंदिरों को व्यावसायिक टैक्स से मुक्त किए जाने का निर्देश दिया है। रामकथा पार्क में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त विशाल सिंह काे निर्देश दिया कि मठों, मंदिरो, धर्मशालाओं एवं धर्मार्थ संस्थाओं से नगर निगम कामर्शियल दर से गृह कर, जलकर न ले। यह सभी संस्थाएं धमार्थ एवं जन सेवा का कार्य करती हैं और इनसे टोकन मनी के रूप में सहयोग लें।

रामनगरी पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने मठों-मंदिरों को व्यावसायिक टैक्स से मुक्त किए जाने का निर्देश दिया
मठ-मंदिरों को व्यावसायिक टैक्स से मुक्त किए जाने का दिया निर्देश

 रामनगरी में मंदिरों के गर्भगृह सहित उसके मुख्य आगार तो पहले से टैक्स मुक्त हैं, किंतु संतों के आवासीय परिसर सामान्य टैक्स की परिधि में तथा श्रद्धालुओं के आवासीय परिसर व्यवसायिक टैक्स की सीमा में शामिल किए जाते रहे हैं। नगर निगम व्यावसायिक टैक्स सामान्य आवासीय टैक्स से छह गुना अधिक वसूलता हैै। ऐसे में मुख्यमंत्री का निर्देश बड़ी राहत वाला माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button